संसद परिसर में उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने पर सियासत गर्म हो गई है. मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विरोध जताने के लिए बैठे सांसदों में ज्यादातर एक दिन पहले सस्पेंड किए गए थे. इनके बीच खड़े थे TMC के कल्याण बनर्जी, जो राज्यसभा के सभापति की नकल उतार रहे थे. इस पूरे प्रकरण से राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ बेहद आहत दिखे. आज जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो उनका दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं अपनान की घूंट पी रहा हूं.nउपराष्ट्रपति और राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मेरी जाति और किसान का अपमान किया गया. यह बहुत ही अशोभनीय है कि एक सांसद मिमिक्री कर रहा है और दूसरा वीडियो बना रहा हो. वीडियो बनाकर बांटा गया. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुप्पी गूंज रही है. मैं अपमान का घूंट पी रहा हूं. मैं हवन में खुद की आहूति दे दूंगा.’ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जब राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे, तब वो भावुक हो गए थे.nमल्लिकार्जुन खरगे ने किया पलटवारnउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया है और कहा है कि क्या मैं दलित हूं, इसलिए बोलने नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा, ‘वह मिमिक्री को अपनी जाति से जोड़ रहे हैं, वो गलत है. यदि मैं कहूं कि मैं दलित हू मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है. सदन में मेरी जाति के लोगों के साथ तो ऐसे ही हुआ है. आज हमलोगों को फिर से बोलने नहीं दिया. हम सबने वॉकआउट किया है.’nमिमिक्री पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने दी सफाईnवहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि, मिमिक्री एक कला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने उपराष्ट्रपति को अपमानित नहीं किया. मैं उनका सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा, ‘मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था. धनखड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है. मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?’