मुख्तार अंसारी एक और केस में दोषी करार, इस दिन सुनाई जाएगी सजा

माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिख रही हैं. माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर से जुड़े एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामले में कोर्ट अब शुक्रवार को सजा का ऐलान करेगी. nदरअसल, ये मामला साल 2010 का है. जब करंडा थाने में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था. मुख्तार अंसारी केस के गैंग चार्ट में शामिल था. वहीं, इससे पहले ईडी ने 14 अक्टूबर को मुख्तार अंसारी के गाजीपुर और मऊ में स्थित कुछ संपत्तियों को मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत जब्त किया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई थी.nबता दें कि, मुख्तार अंसारी ने कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में मिली उम्र कैद की सजा के खिलाफ अर्जी दाखिल की है. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के रिकार्ड तलब किए हैं. याचिका में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है और सजा को रद्द किए जाने की अपील की गई है.nमुख्तार अंसारी की अर्जी में इसके अलावा मामले का निपटारा होने तक जमानत पर रिहा किए जाने की भी अपील की गई है. अंसारी की तरफ से उनके वकील उपेंद्र उपाध्याय अदालत में बहस करेंगे. वहीं इसी साल 5 जून को वाराणसी की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने हत्या का दोषी मानते हुए मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा दी थी.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *