दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल की मुश्किलें तो जैसे कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है यानी अब उन्हें 15 अप्रैल तक जेल में रहना होगा. nन्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने वकील के जरिए रामायण, भगवदगीता और वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी की लिखी किताब हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड जैसी तीन पुस्तकों के लिए कोर्ट में एक य़ाचिका दायर की है. nतिहाड़ जेल में केजरीवाल nतिहाड़ जेल में हलचल शुरू हो गई है. केजरीवाल को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, क्योंकि उन्हें बाकी सारी कैदियों के साथ ही तिहाड़ जेल में रहना पड़ेगा. हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंभत्री को तिहाड़ के किस बैरक में रखा जाएगा. वहीं अभी कुछ दिनों पहले ही आप के नेता संजय सिंह को 2 से 5 नंबर जेल में शिफ्ट किया गया है. वहीं मनीष सिसोदिया को जेल नंबर 1 में और सतेंद्र जैन को 7 नंबर जेल में रखा गया है. तिहाड़ जेल में ED और CBI से संबंधित कैदियों को ही रखा जाता है. nED ने रखा अपना पक्ष nED ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि केजरीवाल सीधे सीधे केजरीवाल की कस्टडी की मांग कर रहे हैं. साथ ही कहा कि केजरीवाल बार बार कह रहे हैं कि उन्हें पासवर्ड नहीं पता और अभी तक उन्होंने अपने फोन का पासवर्ड शेयर नहीं किया है और जानबूझकर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. nकेजरीवाल की स्पेशल डिमांडnजेल में रह रहे केजरीवाल ने कोर्ट से मेज-कुर्सी के साथ स्पेशल डाइट की भी मांग की है. ED की तरफ से ASG राजू ने कोर्ट मे कहा कि विजय नायर केजरीवाल के करीबी रहे हैं. केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट करने की बजाए वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. आतिशी और सौरभ का नाम पहली बार कोर्ट में लिया गया.



