रामलला के दर्शन करने अयोध्या गईं कंगना रनौत, शेयर की फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी फिल्म तेजस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कंगना रनौत अपनी फिल्म तेजस के प्रमोशन में इन दिनों बिजी हैं. तेजस के रिलीज से पहले कंगना रामलला के दर्शन करने के लिए गई हैं. कंगना ने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.nnकंगना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-आओ मेरे राम। वाह! मैं श्री हरि विष्णु की कृपापात्र हूँ, उनकी भक्त हूँ और आज मुझपे उनकी इतनी कृपा हुई कि मुझे श्री हरि विष्णु अवतार परम पूजनीय, महान धनुर्धारी, तेजस्वी योधा, तपस्वी राजा, मरियादापुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने को मिले.nnकंगना ने आगे लिखा-मेरी फ़िल्म तेजस में रामजन्मभूमि की विशेष भूमिका है, तो ऐसा मन हुआ की राम लल्ला के दर्शन करूँ, धन्य भाग मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम..nnकंगना के लुक की बात करें तो वह भगवा रंग की साड़ी पहने, माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए नजर आईं.nnउनका ये लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.nnकंगना की फिल्म तेजस की बात करें तो इसमें वह एक एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद किया गया है. अब फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *