राम मंदिर निर्माण के लिए महज चंद दिनों में जुटाया गया करोड़ों का चंदा, जानें कितने लोगों ने दिया दान

अयोध्या में आज जिस श्री राम मंदिर के हम दर्शन कर रहे हैं, क्या आपको पता है कि उसके निर्माण के लिए 14 जनवरी 2021 से 27 फरवरी 2021 तक विश्व का सबसे बड़ा डोनेशन कैंपेन चलाया गया था. जानकारी के अनुसार तकरीबन 45 दिन चले इस अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कुल करीब 10 करोड़ लोगों ने 2500 करोड़ का दान दिया है. nसाल 2019 में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला nसाल 2019 में अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था और करीब 2.77 एकड़ जमीन पर श्री राम मंदिर निर्माण और 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने की अनुमति मिली है. अदालत के इस निर्णय के बाद ही मंदिर संबंधी ट्रस्ट ने साल 2021 में इसके निर्माण के लिए कैंपेन चलाया था. nnभक्ति भाव से विभोर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातःकाल 10 बजे से ‘मंगल ध्वनि’ का भव्य वादन होगा। 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र, विभिन्न राज्यों से, लगभग 2 घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे। अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन… pic.twitter.com/hvWWbWTZiPn— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 21, 2024nnnnदेश-विदेशों से मिला खूब समर्थन nश्री राम मंदिर निर्माण में कुल करीब 1800 करोड़ रुपये खर्च आएगा. जानकारी के अनुसार साल 2020 में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जिसमें 5 फरवरी 2020 से 31 मार्च 2023 तक कुल करीब 900 करोड़ रुपये श्री राम मंदिर निर्माण में खर्च हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को मंदिर के निर्माणकार्य का शिलान्यास किया था. वहीं अब 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के इस अभियान को देश-विदेशों से खूब समर्थन मिला, जिसमें 10 करोड़ से अधिक लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए दान किया था. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *