भारत की शक्ति पिछले कुछ सालों में बेहद मजबूत हुई है और इसी मजबूत शक्ति के कारण हमारे देश ने दुनिया के सामने नए भारत की नजीर पेश की है. अंतरिक्ष, रक्षा, टेक और देश के मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी भारत विश्व को पीछे छोड़ रहा है और अगर किसी देश में युद्ध हो रहा है तो भारत उस युद्ध में खुद न पड़कर न्यूट्रल रहने की कोशिश कर रहा है. nयही कारण है कि रूस यूक्रेन युद्ध हो या इजराइल हमास जंग, दोनों में भारत की न्यूट्रल रणनीति ने विश्व की महाशक्तियों को भारत पर यकीन रखने को मजबूर किया है. अब बात रूस युक्रेन युद्ध की चली है तो फिर इसी से शुरु करते हैं. अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है उसने भारत का कद और ऊंचा कर दिया है. nरूस और यूक्रेन का युद्ध nदरअसल रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को अब 2 साल से अधिक समय हो गया है, रिसमें अभी तक यूक्रेन के कई इलाके तबाह हो चुके हैं और दोनों ओर से बड़ी संख्या में सैनिकों की भी मौत हुई है. इतने लंबे समय के बाद भी ये संघर्ष अनवरत जारी है और थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अमेरिकी मीडिया ने इस युद्ध से जुड़ा एक बड़ा दावा किया है. CNN की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रूस अपने दुश्मन देश यूक्रेन पर परमाणु हमला करने की तैयारी कर रहा था. साल 2022 में रूस, यूक्रेन पर परमाणु हमला करने की पूरी तैयारी में था. nइसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की परेशानियां बढ़ गई थीं और भारत, चीन समेत कुछ अन्य देशों के नेताओं से संपर्क किया, अब क्योंकि रूस रणनीतिक, व्यापारिक और सामरिक रूप से भारत सबसे पुराना और सबसे घनिष्ठ मित्र है इसलिए भारत ने रूस से इस बारे में बात की और परमाणु हमला न करने के बारे में बात कहीं. nक्या कहती अमेरिकी रिपोर्ट? nरिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों का टकराव रोकने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और रूस की सेना ने जैसे ही यूक्रेन में विशेष सैन्य कार्रवाई शुरू की, परमाणु हमले की आशंका को भांपते हुए अमेरिका ने कठोर और ठोस जवाबी कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी थीं, जिसमें इस बात की प्रबल आशंका जताई गई थी ऐसे में बाइडेन की चिंता बढ़ी और उन्होने पीएम मोदी समेत विश्व के अन्य नेताओं से बातचीत की, जिसमें बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अहम भूमिका निभाई, और पृथ्वी के विनाश को रोकने में कामयाबी पाई. n



