बड़ी ख़बरें

लुटियंस दिल्ली में विवादित पोस्टर से मचा हड़कंप, आतंकी यासीन मलिक की रिहाई से जुड़े कांग्रेस के तार

पूरे भारत में इस वक्त चुनावी माहौल है. जगह-जगह दलों और उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते पोस्टर लगाए जा रहे हैं. मगर दिल्ली के लुटियंस दिल्ली के इलाके में मंगलवार सुबह कुछ ऐसा हुआ जो सबको हैरान करने वाला था. लुटियंस दिल्ली में पोस्टर्स नजर आए जो कांग्रेस के लिए विवाद का कारण बन गए. ये पोस्टर किसने लगवाया है इसकी जानकारी पोस्टर मे नही है और न ही पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी दी गई है.    n19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान होने है, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में पहले और दूसरे फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब तीसरे फेज की वोटिंग 07 मई को होनी है.  nnPosters emerge across Delhi in support of Congress… pic.twitter.com/ipxti5r5mzn— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 30, 2024nnnnपोस्टर में क्या है? nहालांकि, इस चुनाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके लुटियंस के इलाकों में एक विवादित पोस्टर से  हड़कंप मच गया है. दरअसल इस पोस्टर में भारत के पूर्व PM Dr. Manmohan Singh और आतंकी यासीन मलिक की एक साथ तस्वीर लगाते हुए जेल में बंद आतंकी यासीन मलिक को रिहा करने की बात कही गई है. nइसके साथ पोस्टर में 25 मई को कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की गई है. हालांकि, ये पोस्टर किसने लगवाया है इसकी जानकारी पोस्टर मे नहीं है और न ही पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी दी गई है. लेकिन पोस्टर्स की जानकारी मिलते ही Delhi Police ने विवादित पोस्टर को हटा दिया है. nकौन है आतंकी यासिन मलिक? nआतंकी यासिन मलिक टेरर फंडिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. बीते 2022 NIA कोर्ट ने उसे दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. यासीन की पत्नी मुशाल उसकी रिहाई के लिए पाकिस्तान के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से समय-समय पर अपील करती रहती है.   

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *