बड़ी ख़बरें

वर्ल्ड कप फाइलन नहीं खेलेंगे शुभमन गिल? सेमीफाइनल में हुए थे चोटिल

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थोड़े टेंशन में होंगे। टूर्नामेंट में भले ही टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन चोट ने भारत को बहुत परेशान किया है. विश्व कप शुरुआत होने से पहले शुभमन गिल को डेंग्यू हुआ जिसके कारण वो शुरुआती दो मैच नहीं खेल सके थे. उसके बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट लगी और वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में शुभमन शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अचानक वो दर्द से कराहने लगे.nशुभमन गिल की इंजरी पर बड़ा अपडेटnमुंबई के वानखेडे स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शुभमन गिल ने 79 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, इसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया और ये इतना ज्यादा था कि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. जिस तरह वो मैदान छोड़कर गए फैंस को ये डर लग रहा है कि 19 नवंबर को होने वाले फाइनल तक वो फिट हो पाएंगे या नहीं. nफाइनल में गिल खेलेंगे या नहीं?nन्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे शुभमन गिल ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि, मुंबई में गर्मी बहुत थी और बैटिंग के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया. जिसके कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा. हालांकि, उन्होंने कहा कि फाइनल तक वो ठीक हो जाएंगे. करोड़ों भारतीय फैंस भी यही दुआ करेंगे कि, गिल फाइनल मैच से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएं. क्योंकि अहम मुकाबले में उनका प्लेइंग इलेवन में होना बहुत जरूरी है. nभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल nरविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी जबकि कंगारुओं की नजर रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने पर होगी. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *