उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. NDRF, SDRF की टीम पाइप से टनल के अंदर पहुंच चुकी है. एक-एक कर सभी मजदूरों को बाहर निकाला लिया गया है. सभी 41 मजदूर की सेहत ठीक है. सुरंग के अंदर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं. nबनाया गया टेंपररी अस्पतालnबचाव अभियान के चलते सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद यहीं पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है.nइलाज की तैयारियां पूरीnटनल के बाहर 41 श्रमिकों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैयारियां पूरी हो गई हैं. टनल में पहले चेकअप के बाद मजदूरों को चिन्यालीसौड़ मे बने अस्पताल में ले जा जाएगा. अगर किसी भी मजूदर की हालत बिगड़ती है तो उसे एयर एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल पहुंचाया जाएगा. nवहीं, पीएम मोदी ने भी मजदूरों की जानकारी ली है.