मार्च की शुरुआत होने के साथ ही फिर से लोगों को महंगाई का झटका लगा है. एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है, जिसमें राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1795 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. एलपीजी गैस सिलेंडरो की कीमतों में 25 रुपए की बढोतरी की गई है. nऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद अब मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1749 रुपए है. जबकि चेन्नई में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1960.50 रुपए प्रति सिलेंडर बिक रहा है.गौरतलब है कि पिछले महीने एक फरवरी को 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. उसी दिन बजट भी पेश किया गया था. nइंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट पर बढ़ी हुई कीमतों से सबंधित जानकारी जारी कर दी गई है. गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू कर दी गई हैं. हालांकि फरवरी महीने से पहले 2024 की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लोगों को थोड़ी राहत देते हुए 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती की थी. इसके दौरान दिल्ली से लेकर मुंबई तक गैस सिलेंडर की कीमत 1.50 पैसे से लेकर 4.50 रुपए तक सस्ता हुआ था. nपर इन सबके बीच घरेलू इस्तेमाल वाले 14 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को बदलाव किया गया था. इसके बाद से इसके दाम स्थिर बने हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपए मिल रहा है. n



