सबसे कम उम्र की उम्‍मीदवार जिसका सपना हुआ पूरा, जानें कौन है Shambhavi Kunal Choudhary जिसे मिला लोकसभा चुनाव का टिकट?

लोकसभा चुनाव की तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. nपिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिेसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. यह वीडियो लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की शांभवी कुणाल चौधरी का है जो लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने की खुशी में दौड़कर अपने पिता अशोक चौधरी को गले लगाते हुए अपनी खुश जाहिर करती हैं.  nराजनीति से है पुराना संबंध nपिता अशोक इस समय बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट में मंत्री हैं और शांभवी परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जिसने अब राजनीति में कदम रखा हैं. पिता अशोक से पहले उनके दादा महावीर चौधरी कांग्रेस का नेतृत्व करते थे और वह भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. nसबसे कम उम्र की उम्‍मीदवार nLJP ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ हुए सीट शेयरिंग समझौते के तहत शांभवी को उतराने का ऐलान किया है. 25 साल की शांभवी चुनावी क्षेत्र की सबसे कम उम्र की उम्‍मीदवार हैं, जिन्हें बिहार के समस्‍तीपुर से मैदान में उतारा गया है जो एक दलित परिवार से आती हैं. nबेटी का सपना हुआ सचnसमस्‍तीपुर एक दलित आरक्षित सीट है. वहीं शांभवी से पहले सीट का नेतृत्‍व चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज ने किया था. फिलहाल प्रिंस पाला बदलकर चाचा पशुपति कुमार पारस से हाथ मिला चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ शांभवी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें पिता अशोक को कहते हुए सुना जा सकता है कि बेटी ने जो सपना बचपन में देखा था, अब वह सच हो रहा है. nपटना से दिल्ली तक का सफर nशांभवी ने नॉट्रेडम एकेडमी पटना से स्‍कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्‍होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. और अब वह मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *