बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई फोटो और वीडियो को जोड़कर बने इस वीडियो में सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रही हैं. दरअसल, आज अर्सलान गोनी का बर्थडे है, ऐसे में अपने बॉयफ्रेंड को विश करते हुए खुद सुजैन ने इस रोमांटिक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. nसुजैन ने दिल खोलकर किया बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश nऋतिक की एक्स वाइफ अब खुलेआम अपने बॉयफ्रेंड पर प्यार लुटा रही है, अपने बॉयफ्रेंड को रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश करती नजर आ रही है, जिस पर खुद उनके बॉयफ्रेंड खुश है, वहीं अन्य यूजर्स हैरान है, क्यूंकी अपलोडेड वीडियो में सुजैन-अर्सलान संग लिप लॉक करती हुई भी दिखाई दी है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे माय लव… तुम मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट हो, जितना मैंने कभी सोचा नहीं था तुम मुझे उससे ज्यादा खुश रखते हो। तुम मुझे एक बेहतर इंसान बनाते हो।’nउन्होंने आगे लिखा, ‘माय लव.. हम इस जिंदगी को रॉक करेंगे। चाहे कुछ भी हो, हमारे पेट में आग के हर छोटे टुकड़े और दिल में चिंगारी के साथ इस जर्नी को शुरू करते हैं क्योंकि बेबी हमने बस अभी शुरुआत की है. ऐसे होने के लिए शुक्रिया, मैं तुम्हें अपनी हर चीज से प्यार करती हूं. मैं हमेशा सिर्फ तुम्हें चाहती हूं.’ nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Sussanne Khan (@suzkr)nnnnnnयूजर्स ने किया ट्रोलnअब उनके इस पोस्ट पर न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी अर्सलान को बर्थडे विश किया. कुछ यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस विदेशी देश जैसे लाइफ स्टाइल में रहने से बेहतर है कि शादी कर ली जाए. यह भारतीय संस्कृति नहीं है.’ वहीं एक यूजर्स ने कहा ‘ऋतिक से पैसा लेकर अपने बॉयफ्रेंड को पाल रही है.’ एक अन्य यूजर्स ने कहा, ‘ये बात आप अपने पार्टनर से अपने प्राइवेट रूम में भी कह सकते हैं, हम सभी आपको ऋतिक रोशन की पत्नी और उनके बच्चों की मां के तौर पर जानते हैं.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- सुजैन ने दिल खोलकर किया बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश, कई यूजर्स ने किया ट्रोल
सुजैन ने दिल खोलकर किया बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश, कई यूजर्स ने किया ट्रोल
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
शराब घोटाले पर BJP सांसद Anurag Thakur का वार, लॉन्च किया पोस्टर
By Mohit Singh 3 hours ago -
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन
By Mohit Singh 3 hours ago -
Sanjay Singh पर बांसुरी स्वराज का पलटवार, शीशमहल, शराब घोटाले की दिलाई याद
By Mohit Singh 21 hours ago -
Kejriwal की पोल खुलती जा रही- अर्जुन राम मेघवाल
By Mohit Singh 22 hours ago -
VK News Podcast : महात्मा गांधी कोई भगवान नहीं- Nazia Elahi Khan
By Mohit Singh 2 days ago -
बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए
By Mohit Singh 2 days ago