बड़ी ख़बरें

हमास के नेता का केरल में हुआ ऑनलाइन भाषण, BJP ने INDI गठबंधन को 'लपेट' दिया

केरल के मल्लपुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में शुक्रवार (27 अक्टूबर) एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस आयोजन में हमास नेता खालिद मशेल वर्चुअली शामिल हुआ. यह कार्यक्रम सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट ने आयोजित किया था, जो जमात-ए-इस्लामी की युवा शाखा है. मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है.nबीजेपी प्रवक्ता अनिल के एंटनी ने कहा कि, केरल के मलप्पुरम में ‘सॉलिडैरिटी यूथ मूवमेंट’ ने आतंकवादी संगठन हमास के नेता खालिद मशेल को बड़ी तादाद में लोगों को संबोधित करने के लिए बुलाया था. मशेल इस कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से शामिल हुआ था.nकार्यक्रम का आधिकारिक लिंक शेयर कियाnउन्होंने शनिवार (28 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस इवेंट का आधिकारिक लिंक शेयर और कहा कि केरल में आखिर हो क्या हो रहा है?  हम जो कट्टरपंथी आंदोलन देख रहे हैं, वह INDI गठबंधन के सहयोगी दलों कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPIM) और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के अनियंत्रित समर्थन का नतीजा है.nबीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि ये सभी दल अपनी झूठी धर्मनिरपेक्षता और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण वोट बैंक की राजनीति के चलते अपनी आंखें मूंद रहे हैं और राज्य इन पार्टियों को राजनेताओं और उनके प्रचार तंत्र के नेतृत्व में अगला आतंकवादी हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.nnSome ‘Solidarity Youth Movement’ in #Malapurram, #Kerala today had called the #terrorist outfit Hamas leader Khalid Mishal to address a large audience virtually. This is the official creative of the event, and one of the many links. (Below)What exactly is happening in Kerala ?… pic.twitter.com/soB03gxiy6n— Anil K Antony (@anilkantony) October 27, 2023nnnnफिलिस्तीन के समर्थन में केरल में प्रदर्शनnगौरतलब है कि, इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच केरल के मल्लपुरम में शुक्रवार (27 अगस्त) को फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी. इस रैली में हमास नेता ने वर्चुअली भाग लिया और लोगों को संबोधित किया था. इस रैली में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए थे.nइससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने घटना की निंदा करते हुए केरल पुलिस पर सवाल उठाया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स सुरेंद्रन ने कहा, “मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी कार्यक्रम में हमास नेता खालिद माशेल का आभासी संबोधन चिंताजनक है. पिनाराई विजयन की केरल पुलिस कहां है? ‘फिलिस्तीन बचाओ’ की आड़ में, वे एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके संगठन का महिमामंडन कर रहे हैं.”

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *