बड़ी ख़बरें

'हरभजन इस्लाम कबूलना चाहते थे मगर…', इंजमाम का 'नशे' वाला बयान तो जानिए

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के दावे को लेकर जोरदार पलटवार किया है. दरअसल एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत में इंजमाम ने दावा किया था कि हरभजन सिंह इस्लाम कबूल करना चाहते थे. सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पीसीबी के पूर्व चयनकर्ता पर इस बयान के लिए जमकर भड़ास निकाली है.nभारतीय क्रिकेटर हरभजन ने इंजमाम के एक वीडियो, जिसमें वो ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हरभजन सिंह इस्लाम कबूल करना चाहते थे. भज्जी ने इंजमाम के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए करारा जवाब दिया है. हरभजन ने एक्स पर लिखा, ‘ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं और उसके बाद में एक गौरवान्वित सिख हूं..ये बकवास लोग कुछ भी कहते रहते हैं.’nnYeh kon sa nasha pee kar baat kar raha hai ? I am a proud Indian and proud Sikh..yeh Bakwaas log kuch bi bakte hai

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *