बड़ी ख़बरें

'अब अयोध्या से चलेगी सरकार, वहीं होगा PMO और BJP ऑफिस'- संजय राउत

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसको लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि, बीजेपी ने इसे राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है. शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, घर-घर में राम ज्योति जलाने के लिए बीजेपी की जरूरत नहीं है. राम इस देश की अस्मिता और संस्कृति है. राम पूरे देश और विश्व के हैं. n‘अयोध्या से चलेगी बीजेपी की सरकार’nशिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि, अगर कोई एक पार्टी कहती है कि राम हमारे हैं तो वे राम को छोटा कर रहे हैं. हमारी पार्टी ने राम के लिए बलिदान दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि अब मुझे लगता है कि अयोध्या से ही बीजेपी की सरकार चलेगी. पीएमओ से बीजेपी के ऑफिस तक सब अयोध्या से ही चलेगा.n‘BJP श्रीराम को प्रत्याशी बना देगी’nआपको बता दें कि, इससे पहले भी शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई थी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा था कि, 22 जनवरी के बाद बीजेपी श्रीराम को पार्टी से प्रत्याशी बना देगी. वहीं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने को लेकर जब संजय राउत सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि वो बीजेपी के इवेंट में नहीं जाएंगे, ये बीजेपी की रैली है. वे इस कार्यक्रम के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. nअयोध्या में 22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमnराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे. इसके साथ ही इस समारोह में शामिल होने के लिए 6 हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. 15 जनवरी को रामलला के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *