बड़ी ख़बरें

'..अब सहा नहीं जाता…छुपकर मिलते हैं' ये क्या बोल गए राहुल गांधी!

कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में एक रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, विचारधारा की लड़ाई चल रही है. इस लड़ाई की नींव विचारधारी की है. दो विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है. nरैली में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया, ‘बीजेपी के कई सांसद मुझसे मिलते हैं. मुझसे एक बीजेपी का सांसद लोकसभा में छुपकर मिला, वह मुझसे कहता है कि बीजेपी में रहकर सहा नहीं जाता है. ऊपर से आदेश आता है, हमें पालन करना पड़ता है. चाहे अच्छा लगे या नहीं लगे.बीजेपी में गुलामी चलती है. जो ऊपर से कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है.’nउन्होंने आगे कहा, ‘हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल किया कि जीएसटी से किसानों का क्या फायदा हुआ तो ये सवाल उन्हें अच्छा नहीं लगा. उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.’nआरएसएस और बीजेपी पर किया हमला nराहुल गांधी ने कहा, ‘हमसे सवाल किया जाता है कि कांग्रेस ने क्या किया? आजादी से पहले देश में आते तो 500 से 600 से राजा मिलते और अंग्रेज मिलते. हिंदुस्तान की जनता को इस देश में कोई अधिकार नहीं था. गरीब व्यक्ति की जमीन राजा को अगर अच्छी लगी तो एक सेकेंड में इसे लेकर वो चला जाता था. सारे के सारे अधिकार की रक्षा संविधान ने की है. इसको बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी औऱ जवाहरलाल नेहरू ने बनाया. आरएसएस और बीजेपी के लोग संविधान के खिलाफ थे. आज झंडा फहराते हैं. लेकिन, कई सालों तक तिरंगे को सैल्यूट नहीं मारते थे.’nउन्होंने कहा, ‘सारे अधिकार संविधान से मिलते हैं. ये काम कांग्रेस ने किया है. हजारों साल के इतिहास में ये पहली बार किया गय़ा. पहली बार एक वोट दिया गया. ये फिर चाहे दलित, ओबीसी, जनरल या फिर कोई और हो. हमारी विचारधारा कहती है कि देश की लगाम हिंदुस्तान की जनता के पास होनी चाहिए है. पहले जैसे देश राजा चलाते थे, वैसे नहीं चलाया जाना चाहिए.’nचुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट का किया जिक्रnराहुल गांधी ने कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग या फिर कोई दूसरी संस्था वो आपकी है, लेकिन ये लोग (BJP) कब्जा कर रहे है. सारे वाइस चांसलर आज एक संगठन के हैं. इनको कुछ नहीं आता. वाइस चांसलर  आज मेरिट पर नहीं बनते. चांसलर एक संगठन में हैं तो बन सकते हैं.’ वहीं, पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, ‘पिछले दस साल में पीएम मोदी ने कितने लोगों को रोजगार दिया है. हमारे युवा की शक्ति खराब हो रही है.’  

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *