बड़ी ख़बरें

अयोध्या बनी सोलर सिटी, रामनगरी होगी जगमग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या को सोलर सिटी (Solar City) के रूप में विकसित करने का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है. अयोध्या सौर ऊर्जा से सफेद रोशनी से गुलजार हो रही है. सोलर सिटी के रूप में अयोध्या को बिजली पर निर्भरता खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) पूरी तरह से जुटा है.. अयोध्या की गलियों, प्रमुख चौराहों, मार्गों, घाटों के बाद अब पार्कों में सोलर ट्री लगाए जा रहे हैं.nफिलहाल 34 पार्कों में एक किलोवाट तथा आठ पार्कों में ढाई किलोवाट के सोलर ट्री लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा एक किलोवाट के छह व ढाई किलोवाट से जुड़े 10 स्थानों पर तेजी से काम चल रहा है. अयोध्या के पार्कों को सौर ऊर्जा से छाया हुआ है . nसोलर ट्री का खासियतnपार्कों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सोलर ट्री का प्रयोग किया जा रहा है. इसके ऊपरी हिस्से में सोलर प्लांट होंगे और ट्री की पत्तियों के निचले हिस्से से प्रकाश होगा. इसमें पांच से 6 लाइट होंगी. शाम होते ही पार्क खुद ब खुद रोशनी से जगमग हो उठेंगे. एक किलोवाट प्रति सोलर ट्री लाइट की कीमत लगभग 2 लाख 82 हजार रुपये है.nसर्किट हाउस, आयुक्त कार्यालय, सूर्यकुंड दर्शन नगर गेट के पास, स्टेट बैंक कॉलोनी मो. बछड़ा सुल्तानपुर,  सामुदायिक केंद्र पार्क साहबगंज वार्ड मो. वैदही नगर, बलदेव एकेडमी पंपहाउस पार्क के सामने वाला पार्क कौशलपुरी फेज-1, योगा केंद्र के सामने वाला पार्क कौशलपुरी फेज-1. ट्यूबवेल वाला पार्क बहादुरगंज वार्ड रोहिणी कॉलोनी, शिव मंदिर वाला पार्क अमानीगंज समेत अनेक स्थानों पर ट्री प्लांट लगाए जा चुके हैं. n22 जनवरी को विराजमान होंगे रामलला nशेष स्थानों पर यह कार्य तेजी से चल रहा है. अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तैयार हो रहा है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ रामलला को अपने भव्य मंदिर में विराजमान किया जाएगा. इस दौरान देशभर से रामभक्त रामनगरी अयोध्या पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं.  n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *