अहमदाबाद में भारतीय गेंदाबजों का कमाल, पाकिस्तान को 191 पर किया ढेर

Ind vs Pak VK News

Ind vs Pak 2023: Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेले जा रहे IND vs PAK World Cup 2023 मुकाबले में Team India के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए Pakistan को सिर्फ 191 रनों पर ऑलआउट कर दिया। Batting-friendly pitch होने के बावजूद Indian bowlers ने perfect line & length के साथ गेंदबाजी की और Pakistan की पूरी टीम को सस्ते में समेट दिया।

Babar-Rizwan भी नहीं बचा पाए टीम को

Pakistan के लिए Babar Azam ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि Mohammad Rizwan 49 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज “तू चल मैं आया” वाली हालत में पवेलियन लौटते रहे। Pakistan ने सिर्फ 36 रनों के भीतर अपने 8 विकेट गंवा दिए, जिससे टीम पूरी तरह collapse हो गई।

Indian Bowlers का धमाकेदार प्रदर्शन

Team India की ओर से 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए:
Ravindra Jadeja – 2 विकेट
Hardik Pandya – 2 विकेट
Jasprit Bumrah – 2 विकेट
Kuldeep Yadav – 2 विकेट
Mohammed Siraj – 2 विकेट

सिर्फ Shardul Thakur को विकेट नहीं मिला, उन्होंने 2 ओवर में 12 रन दिए।

Bumrah ने उड़ाई गिल्लियां, Pakistan को दिया Double Shock!

मैच के दौरान कुछ देर के लिए Babar Azam और Rizwan की जोड़ी ने भारतीय फैंस को tension में डाल दिया था, लेकिन Mohammed Siraj ने Babar को clean bowled कर दिया। इसके बाद Jasprit Bumrah ने killer delivery डालते हुए Rizwan की गिल्लियां उड़ा दीं। इसके बाद Pakistan की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

PM Modi VK News

PM Modi की तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक, सेना को दिया आदेश

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को पिछले कई सालों में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हुए।

Government Teacher (AI Generated) VK News

Government Teacher बन गई पाकिस्तान से आई महिला, उड़े होश

करीब तीन महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करवाई थी, जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया कि शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।

Zabarmari Massacre by Islamic Terrorism VK News

Islamic Terrorism में 62 हजार की मौत, दुनिया खामोश क्यों ?

फुलानी चरमपंथी, जो मुख्य रूप से मुस्लिम हैं, नाइजीरिया के मध्य प्रांत में 2018 से ही ईसाई बहुल इलाकों में हमले कर रहे हैं। उनका मकसद ईसाइयों को उनकी जमीनों से बेदखल करना और इस्लामी प्रभुत्व स्थापित करना है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *