Ind vs Pak 2023: Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेले जा रहे IND vs PAK World Cup 2023 मुकाबले में Team India के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए Pakistan को सिर्फ 191 रनों पर ऑलआउट कर दिया। Batting-friendly pitch होने के बावजूद Indian bowlers ने perfect line & length के साथ गेंदबाजी की और Pakistan की पूरी टीम को सस्ते में समेट दिया।
Babar-Rizwan भी नहीं बचा पाए टीम को
Pakistan के लिए Babar Azam ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि Mohammad Rizwan 49 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज “तू चल मैं आया” वाली हालत में पवेलियन लौटते रहे। Pakistan ने सिर्फ 36 रनों के भीतर अपने 8 विकेट गंवा दिए, जिससे टीम पूरी तरह collapse हो गई।
Indian Bowlers का धमाकेदार प्रदर्शन
Team India की ओर से 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए:
✅ Ravindra Jadeja – 2 विकेट
✅ Hardik Pandya – 2 विकेट
✅ Jasprit Bumrah – 2 विकेट
✅ Kuldeep Yadav – 2 विकेट
✅ Mohammed Siraj – 2 विकेट
सिर्फ Shardul Thakur को विकेट नहीं मिला, उन्होंने 2 ओवर में 12 रन दिए।
Bumrah ने उड़ाई गिल्लियां, Pakistan को दिया Double Shock!
मैच के दौरान कुछ देर के लिए Babar Azam और Rizwan की जोड़ी ने भारतीय फैंस को tension में डाल दिया था, लेकिन Mohammed Siraj ने Babar को clean bowled कर दिया। इसके बाद Jasprit Bumrah ने killer delivery डालते हुए Rizwan की गिल्लियां उड़ा दीं। इसके बाद Pakistan की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।