अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने सरेंडर कर दिया. बल्लेबाजों की मददगार इस पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की और पूरी पाक टीम को 191 रनों पर ढेर कर दिया. nपाकिस्तान के लिए बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. वहीं रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा सभी बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर आउट हुए. पाकिस्तान ने सिर्फ 36 रनों की भीतर अंतिम आठ विकेट गंवाए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए. nअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में जसप्रीत बुमराह समेत बाकी इंडियन बोलर्स के आगे पाकिस्तान ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. कुछ देर के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भारतीय फैंस को टेंशन जरूर दी, लेकिन पहले सिराज ने बाबर को क्लीन बोल्ड किया और उसके तुरंत बाद बुमराह ने बेहतरीन गेंद फेंककर रिजवान की गीलियां बिखेर दी. पाकिस्तान की पूरी टीम महज 191 रनों पर ढेर हो गई.nबता दें कि, भारत की तरफ से 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट झटके. सिर्फ शार्दुल ठाकुर को ही विकेट नहीं मिला. उन्होंने 2 ओवर में 12 रन दिए.