बड़ी ख़बरें

आखिर कैसे हुई Katrina-Vijay की मुलाकात? फिल्म Merry Christmas के इवेंट में खोला राज

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) लीड रोल में हैं जिसको श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन इवेंट में बिजी है जहां एक्ट्रेस ने विजय सेतुपति के साथ हुई अपनी पहली मीटिंग के साथ अपना अनुभव शेयर किया. nकैटरीना ने बताया कि जब उन्होंने विजय की तस्वीर देखते ही कहा उनके बाल और दाढ़ी पूरे सफेद थे, लेकिन जब उन्हें सामने से देखा तो उनकी पूरी पर्सनैलिटी एकदम अलग थी. उन्होंने कहा ‘अरे वाह, यह वास्तव में बिल्कुल अलग हैं जिसके बाद से ही विजय सर के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड थी. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)nnnnnnकैटरीना ने शेयर की अपनी फिल्म जर्नी nविजय सेतुपति ने जैसे ही फिल्म के सीन्स के बारे में बात करनी शुरू की तो कैटरीना को इन्टरिस्टिंग लगी. कैटरीना बताती हैं, वह बहुत दिलचस्प था, मैंने सोचा कि ये वो व्यक्ति हैं जो चीजों को बहुत ही अलग तरीके से प्रजेंट करते हैं और श्रीराम सर जो कुछ भी करते हैं उसपर उनका नजरिया बहुत अलग होता है. विजय सर और श्रीराम सर के साथ काम करने की मेरी जर्नी बेहद ही दिलचस्प रही. nवहीं कैटरीना की ये बात सच साबित हुई जब फिल्म के इवेंट में विजय सेतुपति बहुत ही सिंपल लुक में नजर आए तो वहीं कैटरीना को रेड प्रिटेंड ड्रेस में देखा गया. इस फिल्म में कैटरीना कैफ के अलावा, राधिका आप्टे, विजय सेतुपति और संजय कपूर भी लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) साल की पहली बॉलीवुड रिलीज है, जिसे 12 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी. n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *