बड़ी ख़बरें

आखिर क्या है राम मंदिर की विशालता और भव्यता फीचर्स

अयोध्या में बन रहे है भगवान श्रीराम के मंदिर निर्वाण की परंपरागत नागर निर्माण शैली का बेहद खूबसूरत उदाहरण होगा. 22 जनवरी को PM नरेंद्र मोदी राम मंदिर को दुनियाभर में मौजूद रामभक्तों को समर्पित करेंगे. इन दिनों  पूरे देश में दिवाली जैसा उत्सव मनाया जाएगा. यूं तो आए दिन सोशल मीडिया पर राम मंदिर की तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं, लेकिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पहली बार राम मंदिर के फीचर्स पूरी दुनिया को बताए हैं. nआखिर क्या है राम मंदिर की विशालता और भव्यता फीचर्स  – nnnअयोध्या में रामघाट चौराहे पर 3 मंजिला मंदिर, प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीटnपरंपरागत नागर निर्माण शैली, ग्राउंड फ्लोर पर गर्भगृह, जहां रामलला विराजेंगेn392 खंभे और हर एक पर देवी-देवताओं, देवांगनाओं की मूर्तियां और नक्काशीnएक एंट्री, 4 एग्जिट गेट, एंट्री गेट पर हाथी-घोड़े, कुल 44 दरवाजे, 14 सोने केn380 फीट लंबाई, 250 फीट चौड़ाई, 161 फीट ऊंचाई, मकराना पत्थरों से बनाn5 मंडप- नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप (सभा मंडप), प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडपn16.5 फीट ऊंची 32 सीढ़ियां चढ़कर पूर्व दिशा में सिंह द्वार से एंट्रीnमंदिर के चारों तरफ 732 मीटर लंबा 4.25 मीटर चौड़ा आयताकार परकोटाnnnnFeatures of Shri Ram Janmbhoomi Mandir1. The Mandir is in the traditional Nagar style.2. The Mandir has a length (east-west) of 380 feet, a width of 250 feet, and a height of 161 feet.3. The Mandir is three-storied, with each floor being 20 feet tall. It has a total of 392… pic.twitter.com/Sp2BzzU5svn— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 4, 2024nnnचारों कोनों पर भगवान सूर्य, भगवान शंकर, गणपति, देवी भगवती के 4 मंदिरnपरकोटे के दक्षिण में हनुमान मंदिर, उत्तर में अन्नपूर्णा माता का मंदिरnदिव्यांगों और बुजुर्गों के आने-जाने के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ रैंपnपरकोटा के दक्षिण में 7 मंदिर बनेंगे- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी, देवी अहिल्याnदक्षिण-पश्चिम में कुबेर टीले पर बने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करके जटायु की प्रतिमा स्थापित होगीnभूकंप रोधी भवन, करीब एक हजार साल तक भूकंप, आंधी, तूफान, बाढ़ नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगेn600 किलो वजन की बिना जोड़े के अष्टधातु से बनी घंटी लगेगी, जिस पर लिखा श्रीरामnमंदिर में ठहरने, विश्राम करने, नहाने के लिए एक अलग एरिया बनाया गया हैnnपुजारी शिफ्टों में आएंगे. n23 जनवरी 2024 से सभी लोगों के लिए राम मंदिर के दरवाजे खुल जाएगे. राम मंदिर 70 एकड़ के क्षेत्र में बना है. मंदिर के एंट्री गेट पर फ्री लॉकर के साथ सामान रखने के लिए बैगेज हैंडलिंग यूनिट बनी है. पैसेंजर सर्विस सेंटर भी बनेगा, जिसमें 16 काउंटर लगेंगे. उत्तर से एंट्री, पूर्व के कॉरिडोर से होते हुए गर्भगृह के दर्शन के बाद दक्षिण दिशा से श्रद्धालु बाहर निकलेंगे. पुराने शिव मंदिर को भी डेवलप किया जाएगा और फायर ब्रिगेड के आने-जाने के लिए मंदिर के चारों तरफ चौड़ी सड़के भी बनी हुई है. पॉवर सप्लाई और सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम लगेगा इसके साथ पुजारियों के आराम के लिए कोई कमरा नहीं होगा, पुजारी शिफ्टों में आएंगे. nnnnn

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *