बड़ी ख़बरें

आज से अगले 11 दिनों तक हिन्दू शास्त्रों का पालन करेंगे PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से  यानि 11 से 22 जनवरी तक व्रती रहेंगे. उन्होंने राम मंदिर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठाा के लिए एक खास अनुष्ठान शुरू किया है, जिसके तहत वे 11 दिन व्रत रखेंगे. प्राण प्रतिष्ठा से पहले  पीएम मोदी ने देशवासियों के नाम एक खास संदेश दिया है, जिसे देते हुए वे भावुक भी हो गए थेnn#WATCH | PM Modi’s special message on his special anushthan ahead of ‘#PranPratishtha at the #RamMandir in Ayodhya.”…Only 11 days remain to the pranpratishtha of #Ramlalla in Ayodhya. I am fortunate that I too will witness this holy occasion. God created me to represent all… pic.twitter.com/BChRUFH1bXn— cliQ India (@cliQIndiaMedia) January 12, 2024nnnnपीएम मोदी व्यस्तताओं और जिम्मेदारियों के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा के दिन और उससे पूर्व के सभी नियमों का उसी तरह पालन करेंगे, जैसा शास्त्रों में निर्देशित किया गया है.  इसके लिए पीएम ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों तक यम-नियम पालन का अनुष्ठान शुरू किया है. शास्त्रों में देव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एक विशद एवं वृहद प्रक्रिया है जिसके विस्तृत नियम भी बताए गए है जिनका प्राण प्रतिष्ठा के कई दिन पहले से पालन करना होता हैnnअयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष…n— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024nnnnपीएम मोदी अपनी दिनचर्या में ब्रह्ममुहूर्त जागरण, साधना और सात्विक आहार जैसे नियमों का पालन तो अनवरत ही करते हैं, लेकिन 11 दिनों के अनुष्ठान के तौर पर कठोर तपश्चर्या के साथ व्रत लेने का निर्णय किया है, क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा वैदिक परंपराओं और सनातन धर्म के अनुसार की जाएगी. इस परंपरा के अनुसार, देव प्रतिमा की प्रतिष्ठा करने वाले यजमान को ब्रह्मचर्य के नियमों का सख्त पालन करना होता है. शास्त्रों में करीब 45 नियम बताए गए हैं, जिन्हें धार्मिक अनुष्ठान के लिए मानना होता है. वहीं पीएम मोदी भी इस ब्रह्मचर्य का पालन करेंगे. n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *