'इजरायल के साथ नहीं भारत सरकार', अब ऐसा क्यों बोल रहे हैं शरद पवार?

India Israel Relations VK News

India Israel Relations: Israel और Hamas के बीच युद्ध जारी है। बीते हफ्ते शनिवार को Israel पर हुए आतंकी हमले के बाद Israel ने Gaza Strip में Hamas के खिलाफ War Declaration कर दी थी। वहीं, Indian Government ने साफ कर दिया कि वे इस हमले की निंदा करते हैं।

PM Modi ने Israel को Support करने की बात कही थी। लेकिन NCP Chief Sharad Pawar ने भारत सरकार के Stand पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत सरकार 100% Israel को Support कर रही है।”

Sharad Pawar ने आगे कहा, “अगर भारत सरकार के Official Statement को देखें तो ऐसा नहीं लगता कि वे पूरी तरह Israel के साथ हैं। हालांकि, PM Modi के Statement से ये साफ दिख रहा है कि वे Israel को Support कर रहे हैं।” Pawar ने इसे एक Sensitive Issue बताया और कहा कि Government को इस मामले में Afghanistan, Iran, UAE और Gulf Countries को Ignore नहीं करना चाहिए।

India का Official Stand on Israel-Palestine Conflict

Israel-Palestine Conflict पर Indian Government हमेशा Two-Nation Theory की वकालत करती रही है। इस Theory के मुताबिक, इस Region में दोनों देशों के Citizens को रहने का अधिकार है। हालांकि, Israel और Palestine दोनों ही इस Theory को Reject करते हैं और पूरे क्षेत्र पर Claim करते हैं।

गुरुवार (12 October 2023) को हुई Press Conference में, MEA Spokesperson Arindam Bagchi ने India का Stand फिर से Clear किया। उन्होंने कहा, “India हमेशा एक Sovereign Palestine State के Peaceful Coexistence के लिए Israel और Palestine के बीच Direct Talks को Promote करता है।” साथ ही, उन्होंने Hamas Attacks को Terrorist Attacks करार दिया।

इस तरह, India का Stand Balance बनाकर रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन Sharad Pawar के बयान से साफ है कि इस पर Debate जारी रहेगा।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Read More »
Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

Read More »
PM Modi VK News

PM Modi की तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक, सेना को दिया आदेश

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को पिछले कई सालों में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हुए।

Read More »
Government Teacher (AI Generated) VK News

Government Teacher बन गई पाकिस्तान से आई महिला, उड़े होश

करीब तीन महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करवाई थी, जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया कि शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।

Read More »
Pakistan Export to India VK News

Pakistan को आप भी पहुंचा सकते हैं नुकसान? देखिए भयंकर तरीका

भारत से जाने वाले सामान के बहिष्कार से पाकिस्तान को कितना आर्थिक झटका लगेगा? जानिए भारतीय नागरिक किस तरह से कर सकते हैं असरदार विरोध।

Read More »
Zabarmari Massacre by Islamic Terrorism VK News

Islamic Terrorism में 62 हजार की मौत, दुनिया खामोश क्यों ?

फुलानी चरमपंथी, जो मुख्य रूप से मुस्लिम हैं, नाइजीरिया के मध्य प्रांत में 2018 से ही ईसाई बहुल इलाकों में हमले कर रहे हैं। उनका मकसद ईसाइयों को उनकी जमीनों से बेदखल करना और इस्लामी प्रभुत्व स्थापित करना है।

Read More »

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *