इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में ईरान की एंट्री हो गई है. ऑफिशियल ना सही लेकिन जुबानी जंग में तो ईरान कूद चुका है. ईरान ने इजरायल को खुली धमकी दे दी है.. धमकी युद्ध की. 11 दिन गुजरने के बाद, इजरायल अब हमास को खत्म करने के लिए जमीनी कार्रवाई की योजना बना रहा है. वहीं इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंच गए हैं. nअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन तेल अवीव पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए पीएम नेतनयाहू मौजूद रहे. वहीं, बाइडन ने इजरायल के कई अधिकारियों से भी एयरपोर्ट पर मुलाकात की. nतेल अवीव एयरपोर्ट पर जो बाइडन ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और बेन गुरियन से मुलाकात की. ये सभी अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे थे. nगाजा के अस्पताल में मारे गए लोगों की घटना से मुझे गहरा सदमा लगा: पीएम मोदीnपीएम नरेंद्र मोदी ने गाजा के अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले पर चिंता जताई है. उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया. पीएम मोदी ने कहा कि गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों के मारे जाने की दुखद घटना से गहरा सदमा लगा. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है, हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं.nपीएम मोदी ने आगे लिखा इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में भारी संख्या में आम लोगों की मौत चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.