Israel-Hamas Conflict: Israel और Hamas के बीच युद्ध का आज 8वां दिन (14 अक्टूबर) है। इस rising conflict पर भारत सरकार पूरी तरह नजर बनाए हुए है। शुक्रवार (13 अक्टूबर) को External Affairs Minister (EAM) S. Jaishankar ने Saudi Arabia के विदेश मंत्री Prince Faisal bin Farhan से बातचीत की।
S. Jaishankar का पोस्ट – Israel-Hamas Conflict पर चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने social media platform X पर पोस्ट किया –
“सऊदी अरब के विदेश मंत्री के साथ Hamas-Israel संघर्ष से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की.”
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, Jaishankar ने Friday को Prince Faisal bin Farhan से Middle East की गंभीर स्थिति पर बातचीत की।
Israel की जवाबी कार्रवाई में Gaza में 2,800 की मौत
👉 7 अक्टूबर को Hamas terrorists ने Israel पर करीब 5000 rockets दागकर unprecedented attack किया था। इसके जवाब में Israel ने massive retaliation करते हुए Gaza में counter-attacks शुरू किए। अब तक करीब 2,800 लोग मारे जा चुके हैं।
India’s Stand – “Terrorism से लड़ना global responsibility”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Arindam Bagchi ने कहा कि –
“International humanitarian law का पालन करना एक universal obligation है और terrorism से लड़ना एक global responsibility है.”
Global Concerns – अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी भी चिंतित
इस sudden war escalation ने global concerns को बढ़ा दिया है।
🇩🇪 Germany, 🇺🇸 USA, 🇫🇷 France और 🇬🇧 Britain ने इस पर गहरी चिंता जताई और जल्द conflict resolution की अपील की।
PM Modi – “भारत इस मुश्किल घड़ी में Israel के साथ”
PM Narendra Modi ने 10 अक्टूबर को Israeli PM Benjamin Netanyahu से बात की थी। उन्होंने कहा कि –
“भारत इस कठिन समय में Israel के साथ मजबूती से खड़ा है.”
PM Modi ने terrorism के सभी रूपों की कड़ी निंदा भी की थी।