शाहरुख खान को चाहने वाले इनके फँस पूरी दुनिया में है/पिछले साल उन्होंने अपने फैंस के लिए एक के बाद एक तीन फिल्में रिलीज कर अपनी ऐक्टिंग से सबको हैरान कर दिया. पठान, जवान और डंकी तीनों ही सुपरहिट रही हैं और फैंस ने उनपर खूब प्यार लुटाया है. इस साल शाहरुख खान फिर से हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. इसी बीच शाहरुख खान को इंडियन ऑफ दी ईयर 2023 अवॉर्ड से नवाजा गया है. अवॉर्ड शो के दौरान शाहरुख खान ने भावुक होकर इस कदर स्पीच दी कि हर कोई उनका जबरा फैन हो गया. nइंडियन ऑफ दी ईयर 2023 अवॉर्ड के दौरान शाहरुख खान ने मंच से करीब 10 मिनट की इमोश्नल कर देने वाली स्पीच दी और कहा कि वो खुद के ब्रेक लेने से लेकर परिवार के संघर्ष और साल 2023 की सफल फिल्मों पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ अजीब बात कहना चाहता हूं, मैंने अपनी स्पीच लिखकर रखी है, क्योंकि इसे लिखकर चेक किया जाता है, ताकि मैं कुछ गलत ना बोल दूं. लेकिन अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे बताया भी जाता है. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Maha (@mahasrk1)nnnnnnशाहरुख है हर काल का इंडियन nशाहरुख आगे कहते हैं, ‘लेकिन मैं फिर भी यह कहना चाहूंगा, जो कि बहुत अजीब लग सकता है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं इंडियन ऑफ द ईयर हूं, मुझे लगता है कि मैं अब तक जितने साल बीते हैं, उन सभी का इंडियन ऑफ द ईयर रहा हूं और आने वाले हर साल का इंडियन रहूंगा, लेडीज एंड जेंटलमैन, मुझे असल में लगता है कि मैं हर काल का इंडियन हूं।’n‘मेरा सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू’nउन्होंने कहा, ‘मैं यहां मौजूद हर किसी को और टीवी पर मुझे देखने वाले सभी लोगों को थैंक्यू कहना चाहता हूं. आप में से जितने भी लोग इस साल मेरी फिल्में देखने आए थे, या ऐसा हो सकता है कि कुछ को वह पसंद नहीं आई होंगी, लेकिन मैं अंदर से जानता हूं कि आप वहां आए थे मेरा और मेरे परिवार का सपोर्ट करने के लिए, इसलिए मैं आपके सामने नतमस्तक हूं. मेरे परिवार, मेरे बच्चों, मेरे प्रियजनों को इतना प्यार और खुशी देने के लिए थैंक्यू. एक बार फिर से मुझे स्टार बनाने के लिए मैं आपको थैंक्यू कहना चाहता हूं.’