Israel Gaza Conflict: 7 अक्टूबर शनिवार की सुबह, Hamas के आतंकवादियों ने अचानक Israel पर हमला बोल दिया। महज 2 घंटे में 5000 से ज्यादा रॉकेट्स दागे गए। इसके जवाब में इजरायल ने Gaza Strip को चारों तरफ से घेर लिया और लगातार हमास पर हमले कर रहा है।
गाजा की अंडरग्राउंड ‘Metro’
इजरायली सैनिकों को गाजा पट्टी में Hamas की secret tunnels के बारे में पता चला है। ये tunnels हमास के आतंकियों को airstrikes से बचाने के साथ-साथ उनके weapons storage के लिए भी यूज होती हैं। Friday को गाजा में एक नए tunnel network की चर्चा जोरों पर है, जिसे Israel ‘Gaza Metro’ कह रहा है।
ये underground tunnel network इजरायली सेना के लिए बड़ा चैलेंज बन गया है। इसे खत्म करने के लिए Israeli soldiers को इसमें उतरना होगा, लेकिन इस maze-like system में दुश्मनों की सही लोकेशन का अंदाजा लगाना मुश्किल है। अगर Israeli Army इन सुरंगों में ऑपरेशन शुरू करती है, तो heavy casualties होने की आशंका है।
हमास का ‘Patal Lok’
गाजा क्षेत्र 41 किमी लंबा और 10 किमी चौड़ा है, लेकिन इसके नीचे बनी secret tunnels का जाल 41 किमी से भी ज्यादा लंबा बताया जा रहा है। 2021 में Israeli Defense Forces (IDF) ने दावा किया था कि उन्होंने 100 किमी से अधिक सुरंगों को खत्म कर दिया है। हालांकि, Hamas का दावा है कि इसका tunnel network 500 किमी से भी लंबा है। Social media पर इन सुरंगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
The kind of underground tunnel system from where Hamas fires rockets pic.twitter.com/bm3mD5W0yYn — Yusuf Unjhawala