MP Election 2023: Madhya Pradesh Assembly Election को देखते हुए political parties लगातार issues & controversies तलाश रही हैं। Statements को लेकर या तो बवाल हो रहा है या emotional card खेला जा रहा है। Congress और BJP, दोनों ही पार्टियां जानती हैं कि एक विवादित बयान पूरे चुनाव का रुख बदल सकता है।
BJP vs Digvijay Singh – हमेशा टकराव!
BJP leaders अक्सर Congress नेता Digvijay Singh पर हमलावर रहते हैं। Political attacks के दौरान BJP नेता हमेशा Digvijay Singh का जिक्र जरूर करते हैं, यहां तक कि उन्हें “Mr. Bantadhar” भी कहा जाता है।
PFI-Terror Funding मामले में Digvijay Singh का बयान बना बड़ा मुद्दा
हाल ही में Bhopal में NIA (National Investigation Agency) ने PFI से जुड़े लोगों से पूछताछ की। ये जांच terror funding को लेकर थी। जब Congress नेता Digvijay Singh से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा –
“कार्रवाई करें, हमें कोई दिक्कत नहीं है, मगर 97% मामले तो झूठ ही पाए जाते हैं।”
इस 9 सेकेंड के बयान ने BJP को बड़ा मुद्दा दे दिया!
BJP ने किया बड़ा हंगामा – Press Conference से लेकर Social Media तक हमला
🔹 सबसे पहले BJP विधायक और हिंदूवादी नेता Rameshwar Sharma ने press conference कर Digvijay Singh को terrorist sympathizer बताया।
🔹 अगले दिन CM Shivraj Singh Chouhan ने भी Digvijay Singh के बयान पर सीधा हमला बोला।
🔹 तीसरे दिन Home Minister Narottam Mishra ने press conference कर इस बयान को और उछाल दिया।
🔹 BJP ने social media पर भी इस मुद्दे को जमकर ट्रेंड कराया।
Digvijay Singh की सफाई – “मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया!”
इतने बवाल के बाद Congress नेता Digvijay Singh को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि –
“मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है“