कर्नाटक के सहकारिता मंत्री शिवानंद पाटिल ने खुले तौर पर यह कहकर एक और विवाद खड़ा कर दिया है कि राज्य के किसान चाहते हैं कि सूखा पड़े क्योंकि उन्हें सरकार से मुफ्त कृषि लोन माफी मिलती है. कर्नाटक की (BJP) इकाई ने मंत्री की आलोचना करते हुए उनके बयानों को असंवेदनशील बताया. इस बयान पर किसानों में रोष देखा जा सकता है और वे उनसे माफी की मांग कर रहे हैं. nहाल ही में चिक्कोडी में एक कार्यक्रम में पाटिल ने कहा, “कृष्णा नदी का पानी मुफ़्त है. चूंकि उत्तरी कर्नाटक के कई क्षेत्र सूखे की चपेट में हैं, इसलिए मुख्यमंत्री मुफ्त में बीज और उर्वरक भी दे रहे हैं. अब किसान चाह रहे हैं कि राज्य में बार-बार सूखा पड़े जिससे उनका कर्ज माफ हो जाए. nnಪದೇ ಪದೇ ಅನ್ನದಾತರನ್ನು ಅವಮಾನಿಸುವುದು, ರೈತರ ಜೀವನವನ್ನು ಹಂಗಿಸುವುದು, ರೈತರ ಮೇಲೆ ದೌರ್ಜನ್ಯ ನಡೆಸುವುದು, ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ತನ್ನ ಸಂಸ್ಕೃತಿಯನ್ನಾಗಿ ಅಳವಡಿಸಿಕೊಂಡಂತಿದೆ. ಈ ಹಿನ್ನಲೆಯಲ್ಲಿ ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಸರ್ಕಾರದ ಸಚಿವ ಶಿವಾನಂದ ಪಾಟೀಲರಿಗೆ ರೈತರನ್ನು ನಿಂದಿಸಿ ಅವಹೇಳನ ಮಾಡುವ ಉಸ್ತುವಾರಿ ವಹಿಸಿಕೊಟ್ಟಂತಿದೆ.ಈ ಹಿಂದೆಯೂ ಶಿವಾನಂದ ಪಾಟೀಲರು… pic.twitter.com/8TP8XatNqen— Vijayendra Yediyurappa (@BYVijayendra) December 25, 2023nnnnकिसानों को मदद देना हमेशा संभव नहींnमंत्री ने कहा कि पहले अन्य मुख्यमंत्रियों ने संकट की स्थिति के दौरान किसानों को सहायता दी थी. हर कोई संकट की स्थिति में किसानों की मदद करना चाहता था. लेकिन किसी को यह समझना चाहिए कि सरकारों के लिए किसानों को मदद देना हमेशा संभव नहीं होता है”nकांग्रेस बार-बार करता किसानों का अपमानn कर्नाटक बीजेपी ने पाटिल से अपने बयान वापस लेने की मांग की और उनसे किसान समुदाय से माफी मांगने को कहा. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा, ”ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने बार-बार अन्नदाताओं का अपमान करना, किसानों का जीवन खराब करना, किसानों को गाली देना अपनी संस्कृति अपना ली है. nउन्होंने कांग्रेस सरकार को ‘असंवेदनशील’ सरकार भी कहा. “यह कांग्रेस सरकार एक असंवेदनशील सरकार है, एक ऐसी सरकार जो मोटी चमड़ी वाले मंत्रियों को पालती है. मैं मंत्री शिवानंद पाटिल से तुरंत माफी मांगने की मांग करता हूं.”