बड़ी ख़बरें

कांग्रेस को हिंदुओं के समर्थन की जरूरत नहीं! प्रमोद कृष्णम खोली पार्टी की पोल

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जारी हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हैं. हाल ही में कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की थी. लेकिन, उस लिस्ट में पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम नहीं था. ऐसे में खबरें सामने आ रहीं थी कि, प्रमोद कृष्णम पार्टी से नाराज हैं. वहीं, अब इस मामले पर उन्होंन अपनी प्रतिक्रिया दी है. nप्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘नाराजगी का कोई कारण नहीं है. हो सकता है उन्हें (कांग्रेस) हिंदुओं के समर्थन की जरूरत ना हो या किसी हिंदू धर्म गुरु को स्टार प्रचारक बनाने का जो मकसद होता है, उन्हें उसमें कोई कमी नजर आ रही हो. ये पार्टी का निर्णय है.’nकांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, ‘मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जो भगवान राम से नफरत करते हैं. ये नेता ‘हिंदू’ शब्द से भी नफरत करते हैं, वे हिंदू धार्मिक गुरुओं का अपमान करना चाहते हैं. उन्हें पसंद नहीं है कि पार्टी में एक हिंदू धार्मिक गुरु हो.’nn”Congress has no identity without Gandhi family….The entire Opposition & INDIA alliance has no other leader more popular than Priyanka Gandhi. If Cong wants to give a tough fight to Narendra Modi, then Priyanka Gandhi should be made the PM candidate,” says the Cong’s Acharya… pic.twitter.com/aVatvHdpD0n— ANI (@ANI) November 10, 2023nnnnकांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एएनआई से कहा, ‘गांधी परिवार के बिना कांग्रेस की कोई पहचान नहीं है… पूरे विपक्ष और ‘इंडिया’ गठबंधन के पास प्रियंका गाधी से ज्यादा लोकप्रिय कोई दूसरा नेता नहीं है. अगर कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर देना चाहती है, तो प्रियंका गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए.’

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *