कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी को ‘पागल व्यक्ति’ कहा है. उन्होंने दावा किया कि जब तक वह पार्टी में हैं, कांग्रेस को बचाया नहीं जा सकता, पार्टी अब डूबते हुए जहाज के समान है. कृष्णम को पिछले महीने कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते बाहर कर दिया है. वहीं राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी. nn”A sinking ship”: Expelled Congress leader tears into party, calls Rahul ‘mad’Read @ANI Story | https://t.co/WB4fS9pmgt#RahulGandhi #Congress #BJP #AcharyaPramodKrishnam pic.twitter.com/PWQ7qQTqEzn— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2024nnnnराहुल गांधी पर कसा तंज nआचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘एक पागल व्यक्ति कुछ भी कह सकता है. एक लड़का जो पागल हो गया है वह कुछ भी कह सकता है. किसी को भी एक पागल व्यक्ति या बच्चे की बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.’ फरवरी में अनुशासनहीनता के कारण कृष्णम को कांग्रेस से बाहर कर दिया गया था. पार्टी ने तब कहा था, ‘पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता और बार-बार बयान देने की शिकायतों के मद्देनजर, कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’ nn#WATCH | Sambhal, UP: On Congress leader Rahul Gandhi, expelled Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, “…The only person responsible for the destruction of the Congress Party is Rahul Gandhi and till the time he is in the party, no one can save the Congress…” pic.twitter.com/Iqbur6mI3on— ANI (@ANI) March 10, 2024nnnnकांग्रेस पार्टी की सबसे लोकप्रिय नेता प्रियंका गांधी nअपने निष्कासन के बारे में बात करते हुए कृष्णम कहते है , ‘कांग्रेस पार्टी की बर्बादी के लिए केवल एक ही व्यक्ति जिम्मेदार है, जिसका नाम राहुल गांधी है. जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं, कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर कृष्णम ने निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं. ‘ प्रियंका अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं. पार्टी के भीतर भी उनका सम्मान नहीं किया जाता है. उन्हें कोई जिम्मेदारी भी नहीं दी गई है जबकि वह कांग्रेस पार्टी की सबसे लोकप्रिय नेता हैं.’



