बड़ी ख़बरें

काश…पाकिस्तान-बांग्लादेश एक होते! नवाज शरीफ का छलका दर्द

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन में चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद पहली बार लाहौर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान नवाज शरीफ के भाषण में बांग्लादेश के अलग होने का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि अगर आज पाकिस्तान से बांग्लादेश अलग नहीं हुआ तो हम बेहद मजबूत स्थिति में होते.nअपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने इस बात को स्वीकार किया कि आज बांग्लादेश तरक्की के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल गया है. नवाज ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) से अलग नहीं हुआ होता तो भारत से होकर गुजरने वाला एक आर्थिक गलियारा होता. हम पाकिस्तान के विकास के लिए पड़ोसियों और दुनिया के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना चाहते हैं. nकश्मीर को लेकर भी अलापा राग nनवाज शरीफ ने आगे आवाम से कहा कि ‘मैं आज आपको यहां जगाने आया हूं. मेरी यह आरजू है कि मैं एक बदला हुआ पाकिस्तान देखूं.’ अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि हमें कश्मीर के हल के लिए भी आगे बढ़ना होगा. रैली के मंच पर शरीफ की बेटी मरियम और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे.nफलस्तीन के लिए की दुआnनवाज शरीफ ने इजरायल हमास युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, ”आज फलस्तीन ने लोगों पर इजरायल कहर बरपा रहा है. हम सबको फलस्तीन के लिए दुआ करनी चाहिए. फलस्तीन में रहने वाले लोगों को भी इज्जत के साथ उनका हक दिया जाना चाहिए, उन्हें न्याय मिलना चाहिए.”nपाकिस्तान को विकास के रास्ते पर ले जाने की खाई कसम nआखिरकार पीएमएल-एन नेता ने इस बात पर अफसोस जताया कि आज देश की हालत कितनी खराब है, लेकिन साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को विकास के रास्ते पर ले जाने की कसम भी खाई. साथ ही उन्होंने अपना कार्यकाल याद दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान को एक बार फिर हम सब मिलकर तरक्की की राह पर ले जाएंगे. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *