बड़ी ख़बरें

किम जोंग उन ने मचाया तहलका, इस देश पर दाग दिए 200 मिसाइल

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से दक्षिण कोरिया पर हमला बोला है. उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की तरफ 200 बम के गोले दागे. गोले उत्तरी सीमा रेखा (NLL) के उत्तर में गिरे जो दोनों कोरिया के बीच समुद्री सीमा है. दक्षिण कोरिया ने अपने बयान में कहा कि गोलीबारी के कारण दक्षिण कोरिया से किसी नुकसान की खबर नहीं है. इस तुरंत बाद दक्षिण कोरिया ने द्वीप पर रह रहे 2 हजार लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी जारी कर दी. दक्षिण कोरिया ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे ‘उकसाने वाली कार्रवाई’ करार दिया है.nसमाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के एक गांव को हमले के बीच खाली कराया जा रहा है. दक्षिण कोरिया ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे ‘उकसाने वाली कार्रवाई’ करार दिया है. सियोल के रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी कि, ऐसी कार्रवाइयों से शांति को खतरा है. साथ ही वो इसका कड़ा जवाब देगा. nnहाल ही में साउथ कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनाव को कम करने के लिए समझौते हुए थे, लेकिन जाहिर है इस घटना के बाद ये समझौता खत्म हो चुका है. दिसंबर 2022 में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई सीमा से सटे समंदर में बम बरसाए थे. साल 2010 में भी किम जोंग उन ने योनपेयोंग द्वीप पर हमला किया था जिसमें 4 लोग मारे गए थे.nबेटी बनेगी किम जोंग उन की उत्तराधिकारीnगुरुवार को साउथ कोरिया के अधिकारियों ने दावा किया था कि किम जोंग उन अपनी बेटी को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं. हालांकि किम की बेटी के बारे में सार्वजनिक तौर पर बहुत जानकारी नहीं है, यहां तक की उसका नाम भी किसी को नहीं पता है. nदक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि, किम की बेटी का नाम किम जो ए है. किम की बेटी को कई बार हथियार की टेस्टिंग साइट पर किम के साथ देखा गया है. साउथ कोरियाई मीडिया के अनुसार, किम की बेटी को सेना के जनरल सैल्यूट करते हैं या फिर उनके सामने घुटने के बल होकर उनका इस्तकबाल करते हैं और ये इस बात को पुख्ता करती है कि, किम उसे अपनी जगह पर धीरे धीरे काबिज करना चाहते हैं.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *