केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, बनेंगे 2 कॉरिडोर

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जुड़ा एक अहम फैसला किया. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मेट़्रो के दो नए कॉरिडोर बनाए जाने पर मंजूरी दे दी है. दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के प्रोजेक्ट के तहत एक कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक का होगा और दूसरा इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक तक का कॉरिडोर बनाया जाएगा. कॉरिडोर बनाने का कार्य साल 2029 तक 8399 करोड़ रुपये के खर्च के साथ तैयार हो जाएगा.    nपहले कॉरिडोर में होंगे 10 स्टेशनnnकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक तक की मेट़्रो लाइन 12.4 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें करीब 11.4 किलोमीटर लंबा हिस्से के 9 एलेवेटेड स्टेशन होंगे और करीब 1 किलोमीटर के हिस्से में 1 अंडरग्राउंड स्टेशन होगा. nये मेट्रो स्टेशन इंद्रलोक, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी हॉस्पिटल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ तक का सफर तय करेंगी.  nइंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन के साथ यह रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइंस के लिए इंटरचेंज मुहैया कराएगी. nnदूसरे कॉरिडोर में होंगे 8 स्टेशन nnकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक 8.38 किलोमीटर के 8 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन के कॉरिडोर बनाए जाएंगे.nये मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर, एंड्र्यूज गंज, ग्रेटर कैलाश वन, चिराग दिल्ली, पुष्प भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार और साकेत जी ब्लॉक तक का सफर तय करेंगे.  nलाजपत नगर–साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइंस को कनेक्ट करेगा. इन दोनों कॉरिडोर पर इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर, चिराग दिल्ली और साकेत G ब्लॉक सहित 8 नए इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे.  n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *