सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कुछ भी पलक झपकते ही वायरल हो जाता है. इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ कुछ ऐसा कर रहे हैं, जो फैंस का दिल जीत रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिस पर फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. nदरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अभिनेता जैकी श्रॉफ मंदिर की सीढ़िया साफ करते नजर आ रहे हैं. एक्टर के पीछे काफी भीड़ भी नजर आ रही है, साथ ही पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं. एक्टर को इस तरह से सीढ़िया साफ करते देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Bollywood Access (@bollywoodaccess)nnnnnnयूजर्स कर रहे कमेंट्सnएक यूजर ने कमेंट किया कि कैमरे से अलग भी ये बहुत ही नरम स्वभाव के हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि जो इंसान जीरो से हीरो बना हो वो अपनी अहमियत जानता है. तीसरे ने लिखा कि मेहनती इंसान. एक ने लिखा कि बहुत शानदार. एक ने इस पर लिखा कि ये बहुत की काइंड है. n



