क्या एक दिन में किस्मत बदल सकती है?

किस्मत रातों-रात बदल जाती है, जब हम सभी अपने आसपास देखते हैं तो पाते हैं कि साधारण दिखने वाले लोग किस्मत के बल पर रातों-रात उन्नति तरक्की कर लेते हैं और दूसरा व्यक्ति जीवन भर कर्म करता करता थक जाता है, किस्मत को ना मानने वाले भी मानते हैं कहीं ना कहीं किस्मत नाम की चीज तो है, जो व्यक्ति को उन्नति की ओर ले जाती है अथवा व्यक्ति जहां है वहीं उसे रोके रखती है अथवा अवनति/गिरावट ओर ले जाती है, जी हां अगर आप की जन्म कुंडली में योग है ग्रह दशा अच्छी है तो 1 दिन में भी किस्मत बदल सकती है

n

सुख- समृद्धि, धन- लाभ” (लेखक ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय प्रयागराज) से पढ़कर यहां पर कुछ उपाय, अपने मोबाइल से फोटो खींचकर प्रस्तुत किया है, यह उपाय साधारण है जन्मतिथि आदि के अनुसार व्यक्तिगत उपाय विशेष लाभ होते हैं, साधारण उपाय भी फायदा करता है लेकिन व्यक्तिगत उपाय विशेष लाभ दिलाते हैं

]]>

Related post

Extra Marital Affairs (AI Generated) VK News

Extra Marital Affairs- होटल में मिलने गया पति, निकली पत्नी

जब पत्नी ने कई बार पति से पूछा कि वह किससे इतना बिजी रहता है, तो पति ने हर बार बात घुमा दी। धीरे-धीरे पत्नी का शक गहराने लगा। और फिर यहीं से महिला को Extra Marital Affairs की शंका गहराने लगी।

Shani Jayanti 2025 VK News

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती क्या है, ये है पूजन विधि

शनि जयंती (Shani Jayanti), जिसे शनि अमावस्या भी कहा जाता है, भगवान सूर्य और छाया (संवर्णा) के पुत्र शनि देव के जन्म का पर्व है। यह दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ होता है जो साढ़ेसाती, ढैय्या, या शनि दोष से परेशान हैं।

Amit Shah on Bangladesh VK News

Bangladesh को अमित शाह की अंतिम धमकी, जानिए क्या कहा?

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने सोचा कि आतंकियों पर हमला काफी होगा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता पर हमला मान लिया। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *