बड़ी ख़बरें

खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान हामून, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान हामून मजबूत हो रहा है. इसके चलते मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने जनता से तूफान के बारे में अपडेट रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने को कहा है.nमौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान हामून पिछले 6 घंटों में 23 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पूर्वोत्तर की ओर बढ़ गया. इसकी तीव्रता कई घंटे बरकरार रहने की संभावना है. इसके बाद यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर होगा. n25 अक्टूबर को बांग्लादेश पहुंचेगा हामूनnमौसम विभाग ने कहा कि इसके 25 अक्टूबर की शाम खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है. इस दौरान यहां लैंडफॉल हो सकता है. चक्रवाती तूफान की गति 65 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.nकेरल और तमिलनाडु में बारिशnवहीं, चक्रवाती तूफान हामून के कारण केरल और तमिलनाडु में पिछले तेज बारिश देखने को मिली है. यहां 24 घंटे से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा कि साइक्लोन मंगलवार (24 अक्टूबर) को तीव्र हो गया था. अगले कुछ घंटों तक तीव्रता बनाए रखेगा और फिर बांग्लादेश में हिट करेगा.nनागालैंड, मणिपुर और मिजोरम बारिश की संभावनाnमौसम विभाग के मुताबिक आज और कल असम के दक्षिणी भाग, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा केरल और तमिलनाडु में अगले 24 घंटे तेज बारिश देखने को मिलेगी.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *