आज पूरे देश में अयोध्या के श्री राम मंदिर की हर तरफ धूम देखी जा सकती है. वहीं 23 जनवरी से यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के यहां आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने के लिए मंदिर में दर्शन, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. भगवान राम को हर घंटे फल और दूध का भोग लगाया जाएगा. nराम का शृंगार और पूजा अर्चनाnअयोध्या जिला प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक राम मंदिर 23 जनवरी की सुबह 3 बजे से ही दरवाजे खुल जाएंगे. पूरे दिन के लिए श्री रामोपासना संहिता (टाइमटेबल) तैयार किया गया है. पहले सुबह पुजारीगण भगवान श्री राम का शृंगार कर विधि-विधान से उन्हें 4 बजे तक जगाया जाएगा. nइसके बाद सुबह 8 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे ताकि यहां आने वाले लोग भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे. रामलला विशेष अवसरों पर पीतांबर रंग के वस्त्र धारण करेंगे. इसके अलावा सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेंगे. शाम 7 बजे दिन की आखिरी संध्या आरती होगी. nजानकारी के अनुसार दिनभर में पांच बार भगवान श्री राम की आरती की जाएगी. दोपहर करीब 1 बजे से 3 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे. इस दौरान भगवान राम विश्राम करेंगे. फिर दोपहर 3 बजे दोबारा दर्शन शुरू किए जाएंगे, जो रात 10 बजे तक निरंतर चलते रहेंगे. फिलहाल रोजाना एक लाख लोगों के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है, आगे यह संख्या और बढ़ने अंदेशा है. भक्तों की संख्या बढ़ने पर दर्शन का टाइम बढ़ाया भी जा सकता है. n



