शुक्रवार 26 अप्रैल को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना क्षेत्र में कुकी उग्रवादियों के हमले का मामला सामने आया है, जिसमें CRPF के दो जवान एन सरकार और अरूप सैनी शहीद हो गए, वहीं 2 जवान घायल हैं. मणिपुर पुलिस के अनुसार उग्रवादियों ने देर रात 2 बजकर 15 मिनट पर मैतेई बहुल गांव में गोलीबारी की और बम फेंके, इसी दौरान CRPF की चौकी में भी धमाका हुआ. nमणिपुर मे कुकी और मैतेई के बीच आरक्षण को लेकर हिंसा जारी है. बिष्णुपुर में 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग हुई थीं और इसी दौरान गोलीबारी के साथ हमला भी किया गया. n