बड़ी ख़बरें

छत्तीसगढ़: CM की शपथ से पहले बड़ा नक्सली हमला, 1 जवान शहीद

नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना इलाके के अमदाई खदान के पास नक्सलियों ने हमला कर दिया. IED विस्फोट के साथ जवानों पर फायरिंग कर दी गई. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. हालांकि, नक्सलियों के हमले में CAF के 9वीं वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शहीद हो गया. वहीं, एक जवान आरक्षक विनय कुमार घायल हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.nआसपास के इलाके में पुलिस बल और DRG के अलावा ITBP के जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में घायल हुए विनय को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहीद जवान कमलेश राज्य के जांजगीर क्षेत्र के रहने वाले थे.nजानकारी के लिए बता दें कि, बुधवार की शाम चार बजे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ ग्रहण करने वाले हैं. माना जा रहा है कि, रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सीएम और डिप्टी सीएम के साथ कैबिनेट के कुछ और मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.nवहीं दूसरी तरफ रायपुर में कड़ी सुरक्षा और हजार पुलिस जवानों की तैनाती के बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हो रही हैं. दूसरी ओर नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया. ऐसे में सीएम के शपथ कार्यक्रम के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *