बड़ी ख़बरें

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस…33 की मौत

जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस सड़क से उतर गई और डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास एक खड़ी ढलान से लगभग 250 मीटर नीचे गिर गई. इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 33 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है.nपुलिस और बचाव दल सहित स्थानीय अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने और त्रासदी का आंकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं. डोडा में पुलिस नियंत्रण कक्ष की शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि मरने वालों की संख्या 35 या उससे भी अधिक हो सकती है. nपुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘एक यात्री बस, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई. कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है.’nn#WATCH | At least five people died in a bus accident in Assar region of Doda in J&K. Injured shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda. Details awaited. pic.twitter.com/vp9utfgCBRn— ANI (@ANI) November 15, 2023nnnnओवरटेक के चलते हुआ हादसाnपुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.nजिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *