इजरायल ने हमास के आतंकियों को पूरी तरह खत्म करने की कसम खाई है, और अब वह उसी मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. बीती रात इजरायल ने गाजा में massive airstrike की, जिसमें करीब 750 terrorist hideouts तबाह कर दिए गए. इजरायली सेना ने दावा किया है कि इस ऑपरेशन में underground terror tunnels, military complexes, checkpoints, और command centers को टारगेट किया गया.
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, इस overnight attack का मकसद हमास की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह खत्म करना था. इजरायल वायुसेना ने इस airstrike का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बमबारी के दौरान huge explosions देखे जा सकते हैं.
गाजा में इस हमले के बाद हालात और भी tense हो गए हैं. इजरायली सेना लगातार ground operations पर भी फोकस कर रही है, ताकि हमास को जड़ से खत्म किया जा सके. इजरायल सरकार का साफ कहना है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा. देखें exclusive video जिसमें दिख रहा है कि इजरायल ने कैसे हमास के ठिकानों को निशाना बनाया.