बड़ी ख़बरें

'तोड़ देंगे राम मंदिर…', मुस्लिम व्यक्ति की 'हिमाकत' तो देखिए

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण फैसला के बाद अब भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. हिंदू-मुस्लिम, हर समाज के लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मान रहे और इसका स्वागत कर रहे हैं. आपसी विद्वेष को भूलाकर अयोध्या से लेकर पूरे देश आगे बढ़ रहा तो उसी बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो समाज में उलट बयानबाजी कर जहर घोल रहे. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. एक अल्पसंख्यक समाज के बुजुर्ग, राम मंदिर को भविष्य में तोड़ कर फेंकने और बाबरी मस्जिद को लेकर भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं.nवायरल वीडियो में बुजुर्ग कह रहे कि राम मंदिर बनाओ, पूजा करते रहो, जिस दिन मोदी-योगी चले गए, राम मंदिर तोड़ कर फेंक देंगे, बाबरी फिर उठेगी. बुजुर्ग खुद को एक सताया हुआ मुस्लिम अल्पसंख्यक आदमी बता रहे हैं.nnMake Ram Mandir, Keep on worshiping, the day Modi-Yogi are gone, We’ll demolish and throw away the Ram Mandir, Babri will rise again- A persecuted muslim minority man pic.twitter.com/iBvBNnNdaBn— Megh Updates

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *