दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह जब कॉफी विद करण में रणबीर कपूर के साथ बैठे हुए थे तब एक्टर ने दीपवीर के बच्चे के लिए यह दुआ मांगी थी और उन्हें एक कम्पैटिबल कपल बताया था।nnदीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बॉलीवुड की कुछ सबसे क्यूट जोड़ियों में गिना जाता है। कई सालों तक चली लव स्टोरी के बाद यह कपल साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गया था और अब 2024 में दोनों ने 2 से 3 होने का फैसला किया। बीते रविवार को दीपिका पादुकोण ने एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया। घर में इस नन्हे मेहमान के आने के बाद अब दीपिका पादुकोण मम्मी और रणवीर सिंह पापा बन चुके हैं। दीपका पादुकोण का नाम क्योंकि रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा रहा है, तो ऐसे में ‘एनिमल’ फेम एक्टर के पुराने बयान भी इस वक्त चर्चा में हैं जो उन्होंने दीपिका पादुकोण या उनके होने वाले बच्चे को लेकर दिए थे।nnnnnnnजब दीपिका-रणवीर के रिश्ते पर बोले रणबीरnकरण जौहर होस्टेड रियलिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 5’ में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर एक साथ आए थे। पर्दे पर अभी तक इन दोनों ही कलाकारों को एक साथ नहीं देखा गया है लेकिन जब करण जौहर के शो में दोनों साथ आए तो तमाम मुद्दों पर बातें हुईं। शो में करण जौहर ने दीपिका पादुकोण के साथ रही रिलेशनशिप की वजह से रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के बीच किसी तरह का असहजता को लेकर सवाल किया। जिसका रणबीर कपूर ने जो जवाब दिया वो उनके फैंस को काफी पसंद आया।nnnnnक्या दीपिका की वजह से बदला दोनों का रिश्ताnरणबीर कपूर ने कहा, “हर कोई पॉजिटिवली आगे बढ़ चुका है और मुझे लगता है कि कॉफी विद करण को भी आगे बढ़ जाना चाहिए।” रणबीर कपूर ने कहा कि आपसी तनाव बहुत पहले ही खत्म हो चुका है और अब ये बेमतलब की बात है। रणवीर सिंह ने भी कहा कि वह कभी भी इस बात से प्रभावित नहीं हुए कि रणबीर और दीपिका के बीच क्या था। इसी इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की तारीफ की थी और कहा कि वो दोनों एक दूसरे के लिए बिलकुल ठीक हैं।nnnnnnnरणबीर ने दीपिका के बच्चे के लिए कही थी ये बातnरणबीर कपूर ने दीपिका-रणवीर और उनके बच्चे के लिए कहा, “रणवीर और दीपिका एक दूसरे के लिए बिलकुल ठीक हैं और मैं दुआ करूंगा कि उनका रिश्ता यूं ही फले-फूले।” रणबीर कपूर ने कहा कि वह यह भी दुआ करते हैं कि उनके होने वाले बच्चे भी उनके काम के फैन बनें और अपने माता-पिता को अपना फेवरेट एक्टर मानें। बता दें कि फैंस ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बच्चे को सोशल मीडिया पर तरह-तरह के नाम दिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रविका और दीप जैसे नाम सुझाए हैं।n



