बड़ी ख़बरें

दो ब्यूटीज निकलीं वेकेशन पर, यूजर्स ने किया ट्रोल कहा – ‘अरे ये कपड़े पहनना भूल गए मोए-मोए’!

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) असल जिंदगी में अपनी बोल्डनस से  सब पर बिजलियां गिराती रहती है, एक्ट्रेस आए दिन अपनी बिकिनी, सूट, साङी या वेस्टर्न ड्रेससेस में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर अपने फैंस की धङकने बढ़ाती रहती है. दूसरी तरफ उनकी बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी (Disha Patani) भी उतनी ही बोल्ड हैं, अपनी कातिल फिगर से सबको मदहोश करती रहती है. और जब दोनों एक साथ अपनी हॉटनेस दिखाएंगी, तब तो फायर ब्रिगड़ की गाड़ी बुलानी पड़ेगी. अभी हाल ही में दोनों साथ में वेकेशन मनाने निकली हैं, जिसकी फोटोज उनके इंस्टाग्राम अकाउंटपर सकते है.  nदो ब्यूटीज एक ही फ्रेम में nसोशल मीडिया पर अब इस गर्ल्स ट्रिप की कुछ बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो वायरल, जिसमे दिशा इन फोटोज में रेड बिकिनी पहन कहर ढा रही हैं तो मौनी का डीप नेक आउटफिट भी फैंस का ध्यान खींच रहा है. अब इन दोनों ब्यूटीज को एक साथ एक फ्रेम में देख कुछ फैंस बेकाबू हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो एक्ट्रेसेस को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैंnnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by mon (@imouniroy)nnnnnnयूजर्स ने किया दोनों ब्यूटीज लो किया ट्रोलnइस पोस्ट पर एक ट्रोलर ने लिखा, ‘दोनों कुपोषित लगती हैं।’एक ने कहा, ‘मोना गलत दिशा में जा रही है।’ एक ने कमेंट किया, ‘दिशा तो लोगों की दिशा अलग कर रही है।’ किसी ने सवाल किया, ‘इनको अनकंफर्टेबल फील नी होता… जितने पैसे उतने छोटे कपड़े।’ इतना ही नहीं एक यूजर ने तो मौनी के गले पर निशान देख ये तक लिख दिया, ‘क्या मुझे यह हिक्की दिख रही है?’ nतो कोई मज़ाक बनाते हुए बोला, ‘नागिन बिल से बाहर आ गई, एक ने गुस्से में कहा, ‘दिशा ये भी पहनने की क्या जरूरत थी?’ एक ने लिखा, ‘कुछ खा लो यार सो दुबली।’ एक ट्रोलर बोला, ‘दोनों के शरीर में कुछ भी नहीं है।’ तो कोई कहता है, ‘दोनों के पास गरीबी में कुछ खाने या पहनने को नहीं है इसलिए कुपोषित हो गई हैं।’ एक ने कमेंट किया, ‘अरी ये कपड़े पहनना भूल गए मोए-मोए।’nnnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)nnnnn

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *