बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने एक बड़ी समस्या आ गई है, क्योंकि अब किसी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसमें उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है. nकेस दर्ज किया गया nमामला सामने आते ही हिंदू संगठन भड़क गए और शिकायत दर्ज कराने देने के लिए बरेली के आंवला थाने पहुंच गए, जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (International Hindu Council IHC) और बजरंग दल की शिकायत पर तुरंत आरोपी के खिलाफ धारा 505(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. n फेसबुक पर किया पोस्ट nपुलिस को की गई शिकायत में बताया गया है कि फैज रजा नामक शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है. फैज सनातम धर्म से जुड़े मुद्दे पर अपनी बात रखने को लेकर काफी मुखर रहता है. पर अब उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की फोटा लगाकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं. nकार्रवाई की जाएगी. nलोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच माहौल खराब करने की कोशिश की गई है, जिससे हिंदू संगठनों और कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं. इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.