नरेंद्र सिंह तोमर के साथ 12 सांसदों नस दिया इस्तीफा

वर्तमान समय में भारत में व‍िधानसभा के चुनाव लड़े गए है, जिसके नतीजे घोषित भी हो चुके है. यह चुनाव भारत के 5 राज्यों में हुए थे – राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और तेलंगाना। nतोमर ने द‍िमनी व‍िधानसभा सीट से 24 हजार से अध‍िक मतों से जीत दर्ज की है. लंबे समय से उनके मध्य प्रदेश की राजनीत‍ि में जाने की चर्चा चल रही थी. तोमर मध्य प्रदेश में सीएम या व‍िधानसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. इसके साथ ही अब नए कृष‍ि मंत्र‍ियों के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है. नए नामों में कैप्टन अमर‍िंदर स‍िंह और शिवराज सिंह चौहान का भी नाम सामने आया है nकेंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद से इस्तीफा दे दिया है. तोमर ने इस बार मध्य प्रदेश की दिमनी सीट से चुनाव लड़ा था. केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने इस्तीफा दे द‍िया है. अब वो मध्य प्रदेश की राजनीत‍ि करेंगे. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ व‍िधानसभा चुनाव में बीजेपी के ज‍ितने सांसद जीते हैं उन सभी को इस्तीफा देने को कहा गया था.nनई सरकार बनाने की तैयारीnभारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन राज्यों में चुनाव जीतकर नई सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है. इसी कड़ी में जिन सांसदों और मंत्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ाया गया था, अब उन्हें राज्यों में भेजने के लिए इस्तीफा कराया जा रहा है. इस्तीफे के बाद ये सभी नेता राज्यों की राजनीति में सक्रिय होंगे.n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *