नवाज शरीफ की 'घर वापसी' का रास्ता साफ, इस दिन लौटेंगे पाकिस्तान

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की वतन वापसी हो रही है. वह अगले शनिवार को पाकिस्तान वापस आ सकते हैं. इस बीच पाकिस्तान की एक अदालत ने गुरुवार को नवाज शरीफ की घर वापसी से पहले एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामलों में सुरक्षात्मक जमानत दे दी है.nपाकिस्तान के डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का यह फैसला पीएमएल-एन नेता की शनिवार को निर्धारित देश वापसी के साथ मेल खाता है. एक दिन पहले, नवाज ने देश में अपनी वापसी की योजना से पहले इस्लामाबाद की एक अदालत से गिरफ्तारी से सुरक्षा मांगी थी. इस महीने तक लंदन में स्वैच्छिक निर्वासन में रहे शरीफ के शनिवार को वतन लौटने की उम्मीद है.nबता दें कि, अदालत ने नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया था. जिसके बाद साल 2017 में उन्होंने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था. दो साल बाद भ्रष्टाचार के और आरोपों का सामना करते हुए, उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और उनके उत्तराधिकारी इमरान खान ने उन्हें चिकित्सा उपचार के लिए लंदन जाने की अनुमति दे दी. साल 2019 में एक बार लंदन में शरीफ ने यह कहते हुए अपना प्रवास बढ़ा लिया कि उनके डॉक्टर उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.nइससे पहले साल 2018 में शरीफ को एवेनफील्ड संपत्ति भ्रष्टाचार मामले में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. उन्हें अपनी घोषित आय से अधिक संपत्ति रखने का दोषी ठहराया गया था. नवाज को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के साथ सहयोग करने में विफल रहने के लिए एक साल की सजा भी मिली, और ये सजाएं एक साथ काटनी थीं.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *