नवीन ने कोहली के लिए जो कहा, ट्रोल्स को पचेगा नहीं!

Naveen on Virat Kohli VK News

Virat Kohli vs Naveen-ul-Haq Rivalry Ends: क्रिकेट फील्ड पर पिछले छह महीने से चल रही Virat Kohli vs Naveen-ul-Haq की राइवलरी आखिरकार 11 अक्टूबर 2023 को Delhi के Arun Jaitley Stadium में खत्म हो गई। IND vs AFG के बीच World Cup मैच के दौरान विराट और नवीन सिर्फ गले ही नहीं मिले, बल्कि मुस्कुराते हुए बातचीत भी की।

फैन्स के मन में सवाल – आखिर दोनों ने क्या बात की?

इसका खुलासा खुद Naveen-ul-Haq ने कर दिया है। उन्होंने कहा – “Virat Kohli न सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि हमें पुरानी बातों को पीछे छोड़ देना चाहिए। मैंने भी यही कहा – हां, ये सब खत्म हो चुका है। जो कुछ हुआ, वो सिर्फ मैदान के अंदर था, बाहर कोई विवाद नहीं था। इसे सिर्फ लोगों और मीडिया ने बड़ा बना दिया था।”

मैच के दौरान क्राउड ने किया Naveen को ट्रोल!

जब Naveen-ul-Haq बैटिंग करने आए, तब स्टेडियम में मौजूद Crowd लगातार “कोहली-कोहली” चिल्ला रहा था। यही नहीं, जब वो बॉलिंग कर रहे थे, तब भी ट्रोलिंग जारी रही। इस पर नवीन ने कहा – “हम इन चीजों को ज्यादा सोचते नहीं हैं। भीड़ जिसे सपोर्ट करना चाहती है, उसका नाम लेती है। यह उनका होम ग्राउंड है, और वे अपनी होम टीम और होमटाउन प्लेयर का सपोर्ट करेंगे ही।”

IPL में हुई थी दोनों के बीच टकराव

गौरतलब है कि IPL के दौरान विराट और नवीन के बीच बड़ा विवाद हुआ था। मैदान के अंदर झड़प के बाद, दोनों की तरफ से कई cryptic posts & stories भी सामने आई थीं। इसके बाद से ही नवीन लगातार ट्रोल्स के निशाने पर थे।

लेकिन अब जब दोनों ने patch-up कर लिया है, तो लगता है कि ये चैप्टर अब क्लोज़ हो गया है। क्रिकेट फैन्स के लिए ये एक positive moment रहा, जहां स्पोर्ट्समैनशिप को तरजीह दी गई।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- Air Strike के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी

Air India और Indigo समेत सभी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। एयरलाइंस ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिलेशन या री-शेड्यूलिंग पर किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor में 600 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला

ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। Indian Forces ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमला सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हो

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Badrinath VK News

Badrinath धाम के कपाट खुले, जयकारों से गूंज उठा तीर्थस्थल

बदरीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक प्रमुख धाम है और इसे भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये मंदिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) द्वारा 8वीं सदी में पुनर्स्थापित किया गया था

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *