बड़ी ख़बरें

'पाकिस्तान मेरा प्यार है…', अंजू ने बता दिया अपना फ्यूचर प्लान!

पाकिस्तान जाकर नसरुल्लाह से निकाह रचाने वाली अंजू उर्फ फातिमा वापस भारत लौट आई है. भारत आने के बाद से वो काफी कम लोगों से मिल रही है. या यूं कहें कि, बात करने से बच रही है. लेकिन, हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उसने पाकिस्तान, नसरुल्लाह, अपने बच्चों और फ्यूचर प्लान पर खुलकर बात की है. साथ ही उसने साफ शब्दों में कहा है कि, पाकिस्तान उसका प्यार है. इसके अलावा, पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर भी उसने अपनी राय रखी. nसबसे पहले जब उससे पूछा गया कि, आपको अंजू कहें या फातिमा. तो उसने कहा, मेरे दोनों नाम हैं. मुझे अंजू भी कहते हैं. मुझे फातिमा भी कहते हैं. मेरी यहां पहचान अंजू के नाम से है. मेरे दोनों नाम हैं. आप को जो अच्छा लगे वो बोल सकते हैं. आगे उसने किन-किन सवालों के क्या-क्या जवाब दिए, आप खुद पढ़िए. nसवाल 1: अंजू पाकिस्तान गई तो बहुत सवाल हुए अब भारत वापस आई थी भी बहुत सवाल है, क्या पाकिस्तान वापस जाना है या भारत में ही रहना है.nजवाब: भारत मेरी अपनी जमीन है. भारत मेरी मां की तरह है और पाकिस्तान मेरा प्यार है. प्यार भी उतना ही पसद आता है, जितनी मां पसंद आती है.nसवाल 2: प्यार से क्या आप नसरुल्लाह की बात कर रही हैं या पाकिस्तान से प्यार मतलब नसरूल्लाह से प्यारnजवाब: जी हां, उनकी ही महोब्बत है, जिससे पाकिस्तान गई थी वो भी है.nसवाल 3: अंजू वापस क्यों आई?nजवाब: मेरा जो प्लान था, मुझे वापस आना ही था. इस प्लान के साथ ही गई थी.nसवाल 4: क्या आप घर पर बताकर गई थी?nजवाब: आपकी बात सही है. मैं इंडिपेंडेंट हूं, मैं काम कर रही थी. अपने बच्चों को पाल रही थी. अपने निर्णय खुद लेती थी. पति के साथ रिश्ते सही नहीं थे. इसलिए मुझे नहीं लगा पति से पूछना चाहिए. अपने बच्चों के लिए मुझे लगा कि मैं जाऊंगी. यही मुझे ठीक लगा.nसवाल 5: क्या पाकिस्तान से आपको प्यार मिला?nजवाब: जो समय वहा रहा वो बहुत अच्छा रहा. बहुत प्यार मिला लोगों से.nसवाल 6: क्या आपने तय किया था वापस आना है?nजवाब: मुझे वापस आना ही था. मैं ऐसे ही नहीं गई थी. मुझे वापस आना ही था. बच्चों के लिए तो वापस आना ही था.nसवाल 7: क्या आपके बच्चों जानते थे कि आप जा रही हैं? बच्चों में भी हमने दर्द देखाnजवाब: जो माहौल बन गया था उसकी वजह से बच्चों एसे हो गए थे. बेटी से मैं बहुत फ्रैंक हूं. उनको पता था. मैंने सबको इसलिए नहीं बताया क्योंकि पाकिस्तान के नाम पर कोई मुझे जाने नहीं देता.nसवाल 8: सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ आईं. क्या आप बच्चों को लेकर पाकिस्तान जाना चाहती हैं?nजवाब: मैं उनको यहां बुलाऊंगी. बच्चों को लिए जो अच्छा होगा वो करेंगे. बच्चें इस चीज के लिए तैयार हैं, जो बच्चों की ठीक लगेगा वो करेंगे. बच्चों को रहना है, इसलिए फैसला भी वही करेंगे.nसवाल 9: अगर आपको जाना हुआ तो, क्या आप पाकिस्तान जाएंगे?nजवाब: ऐसा नहीं होगा. ऐसा भी हो सकता है कि हम किसी तीसरे देश में रहें. पाकिस्तान और भारत के अलावा हम दुबई जा सकते है. इसका फैसला उनके आने के बाद लेंगे.nसवाल 10: सीमा तो भारत आई है, आप क्या पाकिस्तान जाएंगी?nजवाब: वो भाग कर आई है. मैं भाग कर नहीं गई. मुझे पहले दिन से पता था कि मुझे वापस आना है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *